Tuesday, June 29, 2010

श्रद्धांजलि समारोह, दिनांक ०५ जुलाई २०१०,श्री राणा जी निवास, श्री रामाश्रम श्यामनगर


परम पूज्य श्री साहब जी महाराज को समर्पित शांति पाठ,षोडश संस्कार एवं यज्ञ का आयोजन दिनांक ०५ जुलाई २०१० को महासमाधि, श्री राणा जी निवास,श्री रामाश्रम श्यामनगर, प्रतिपल पल स्मरणीय श्रद्धेय साहब जी की दिव्य उपस्थिति में आयोजित होगा। कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ प्रातः ६ बजे से शांति पाठ से होगा और इसके समापन का संभावित समय दोपहर १२ से १ बजे अपरान्ह तक होगा.यह हम सब का परम पूज्य साहब जी प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सर्वोत्तम माध्यम होगा और अपनी अपनी पूज्य साहब के साथ की मधुर, अविस्मर्णीय स्मृतियों को पुनः उनकी दिव्य करुणामयी उपस्थिति के मध्य, उनको याद करने का दिव्य और दुर्लभ अवसर...उस परम दुर्लभ विभूति(जो भौतिक रूप से आज नहीं है परन्तु उनका वरदहस्त आज भी हम सब पर है) को सादर नमन करते हुए आप सभी को सादर आमंत्रण

सादर, श्री गुरु चरणों में

हम सब